फ़िरक़ा परस्त अनासिर मुल्क की  तरक़्क़ी के लिए रुकवाट: क़ाज़ी ए शहर हाफ़िज़ अब्दुल क़ुद्दूस हादी 
फ़िरक़ा परस्त अनासिर मुल्क की  तरक़्क़ी के लिए रुकवाट: क़ाज़ी ए शहर हाफ़िज़ अब्दुल क़ुद्दूस हादी 


 

सहारा टुडे कानपुर

हाजी ज़ियाउद्दीन अशरफ

 

मुल्क की सालमियत और तरक़्क़ी आपस के पियार व मोहब्बत मेँ छुपी होती है 

दुन्या के तमाम मुमालिक का जायज़ा लिया जाए तो यह हक़ीक़त बिलकुल ज़ाहिर होजाती है जिस मुल्क मेँ मज़हब जात पात और  रंग व  नस्ल की बुन्याद पर दंगे होते हैँ वह मुल्क तरक़्क़ी की राह मेँ बिलकुल निचे गिर जाता है इन ख़्यालात का इज़हार क़ाज़ी ए शहर कानपुर हाफ़िज़ अब्दुल क़ुद्दूस साहब हादी सदर जमीअत उलमा कानपुर ने किया है वह शहरी जमीअत उलमा कानपुर के अराकीन मुंतिज़मह व मदऊने खुसूसी खुसूसी की मीटिंग मेँ ख़िताब कर रहे थे जो मदरसा जामिआ अरबिया ईशात उल उलूम ब्रोज़ जुमेरात बाद नमाज़ ए ईशा मुनक़्क़िद होइ थी. 

उन्हों ने मज़ीद कहा की हमारे मुल्क मेँ भी जब फ़िरक़ा परस्त अनासिर ने मज़हबी मुनफ़रत का  जहर घोलना शरू किया है यह मुल्क तरक़्क़ी की राह मेँ बहुत पीछे हो गया है और मुल्क मेँ अमन o शांति के बजाय खौफ और दहशत का माहोल हर जगह कायम हो गया है क़ाज़ी ए शहर ने मीटिंग का मक़सद बयान करते हुए कहा जमीअत उलमा ए हिन्द मुसलमानों की ऐसी तंज़ीम है जिसने हर नाजुक मौके पर मुल्क व मिल्लत के लिए मुअस्सिर क़दम उठाया है आज फिर जमीअत उलमा पर यह बड़ी ज़िम्मेदारी आ पड़ी है. 

ऐसे मौके जमीअत के कारकुनान को कौन से अकदामत उठाने होंगे के मुल्क के अंदर फिर से अमन o शांति की फ़िज़ा  कायम हो जाय इस सिलसिले मेँ पुरे सूबे उत्तर प्रदेश मेँ तरबियती केम्प मुनक़्क़िद हो रहे हैँ कानपुर शहर कानपुर देहात कन्नौज फर्रुखाबाद इटावाः हरदोई फतेहपुर के ज़िलाई जमीअत के अराकीन मुन्तज़िमा के लिए  तरबियती केम्प 10 अक्टूबर बरोज़ जुमेरात सुबह दस बजे जामिआ अरबिआ इशात उल उलूम कुली बाजार  कानपूर मेँ मुनक़्क़िद होगा क़ाज़ी शहर ने मज़कूरा तमाम अज़ला कि जमीअत के सुदूर व जनरल सेक्रिटरी से अपील की है की 10 अक्टूबर को अपने जमीअत अराकीन मुन्तज़िमा को लेकर प्रोग्राम मेँ ज़रूर शिरकत करें 

क़ाज़ी ए शहर ने यह भी बताया है की 2019 अक्टूबर को देवबन्द मेँ जमीअत उलमा  के अराकीन मुन्तज़िमा  की  मीटिंग मुनक़्क़िद होगी क़ाज़ी ए शहर ने इसमें शिरकत की अपील की है. 

मीटिंग मेँ मौलाना अब्दुल्लाह आज़ाद मज़ािहरी जनरल सेक्रेटरी जमीअत उलमा कानपुर ने अपने मुख़्तसर ख़िताब मेँ कहा की इस वक़्त मुस्लमानों के खिलाफ साज़िश का सिसिला उरूज पर है पर है इसलिए हमको हर क़दम सोच समझ कर रखने की ज़रूरत है और फिरका परस्तों की साज़िशों को नाकाम करने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए इस मौके पर मौलाना शाहीद व मौलाना शाकिर क़ासमी ने भी ख़िताब किया..