जाजमऊ हाइवे पर मवेशियों की गाड़ियों से पुलिस  करा रही है राजू नाम के अपराधी से अवैध वसूली



जाजमऊ हाइवे पर मवेशियों की गाड़ियों से पुलिस  करा रही है राजू नाम के अपराधी से अवैध वसूली

 

चकेरी थाना क्षेत्र जाजमऊ चेक पोस्ट पर नहीं थम रहा है अवैध वसूली का सिलसिला

 

सहारा टुडे कानपुर

मेराज शाह

 

 इन दिनों जाजमऊ चेक पोस्ट हाईवे के किनारे जोरदारी से वसूली  देखी जा रही है मवेशियों गाडियों से की जाती रात दिन वसूली वहीं  राजू मवेशियों की गाड़ियों को पास कराने का भी काम  करता है  जब मीडिया कर्मीयो को आते हुए देखा तो मवेशियों की निकल रही गाड़ी के ड्राइवर को इशारा कर दिया इशारे पर ड्राइवर ने पैसे फेक दिए अभी 2 साल पहले ही अवैध वसूली   के चलते राजू  के  ऊपर पर अवैध वसूली का  मुकदमा 7/11/2017 मैं  चकेरी थाना मैं दर्ज है फिर भी पुलिस राजू से रात दिन वसूली करा रही है देखते हैं आला अधिकारी मवेशियों की गाड़ियों की अवैध वसूली पर क्या कार्रवाई करते हैं