कार्यवाही - विस्फोटक जखीरा हुआ जब्त
एसडीएम गभाना के नेतृत्व में हाईवे किनारे मां वैष्णो ढाबा के पीछे महारावल गांव में पकड़ा विस्फोटक बनाने का कारखाना।
सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ (सारिक अब्बासी )
अलीगढ़ । जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम गभाना श्रीमती अंजुम बी के नेतृत्व में हाईवे किनारे मां वैष्णो ढाबा के पीछे गांव महारावल में विस्फोटक सामग्री बनाने का कारखाना पकड़ा गया। इसके साथ ही एसडीएम गभाना श्रीमती अंजुम बी ने बताया कि इस कारखाने में तीन विस्फोटक बनाने की मशीन पकड़ी गई, जिससे विद्युत माँ वैष्णो देवी ढावा से कटिया डालकर चलाई जा रही थी। कुछ विस्फोटक सामग्री मौके पर पाई गई जो कि लाल रंग की थी। सामग्री को पुश करने पर वह फटने की प्रक्रिया की स्थिति में आ रही हैं। फैक्टरी से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है उसने बताया कि हमारे यहां से दो-तीन दिन पहले पंजाब हरियाणा के लिए यह माल भेजा गया है। कारखाने को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर एसडीएम गभाना श्रीमती अंजुम बी, एएसपी शुभम पटेल, एसओ गभाना, सीएफओ एवं विजिलेंस टीम मौके पर मौजूद रही।