किशन लाल पंडित जी की पुण्य स्मृति पर नीलकंठ हॉस्पिटल गभाना में रक्तदान शिविर का आयोजन, एसडीएम गभाना अंजुम बी ने किया रक्तदान।

किशन लाल पंडित जी की पुण्य स्मृति पर नीलकंठ हॉस्पिटल गभाना में रक्तदान शिविर का आयोजन, एसडीएम गभाना अंजुम बी ने किया रक्तदान।



सहारा टुडे संवाददाता अलीगढ़ ( नौशाद अब्बासी )
अलीगढ़ । किशन लाल पंडित की पुण्य स्मृति पर नीलकंठ हॉस्पिटल गभाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम गभाना श्रीमती अंजुम बी ने फीता काटकर किया।इस कैंप का आयोजन सत्यमन मानव सेवा के अजय सिंह के विशेष सहयोग से एचडीएफसी बैंक अलीगढ़ द्वारा किया गया जिसमें रक्तदान करने वालों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र बांटे गए। रक्तदान शिविर में एसडीएम श्रीमती अंजुम बी द्वारा रक्तदान किया गया, शिविर में कुल मिलाकर 76 यूनिट रक्त दान किया। इस मौके पर व्यवस्थापक के रूप में अजय सिंह नीलकंठ मौजूद रहे।