महिलाओं को स्वावलंबी बनाएगा यस मैडम

सहारा टुडे कानपुर 


मो तारिक संपादक


महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में यस मैडम ने उत्तर प्रदेश की उद्योग नगरी कानपुर में बहुत बड़ा कदम उठाया है और बहुत ही शानदार तरीके से अपना शोरूम भी खोल दिया है जिसका उद्घाटन विधिवत रूप से खोला गया इस संबंध में यस मैडम के को फाउंडर आदित्य आर्य ने बताया कि इसको लांच करने का उद्देश हजारों महिलाओं को रोजगार देना उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में यह शोरूम तारे कर रहे हैं ब्यूटीशन की दुनिया में बहुतबड़ा कदम माना जा रहा  है यस मैडम की शुरुआत दिसंबर 2016 में की गई मौजूदा समय में 1000 महिलाओं को प्रतिदिन रोजगार देने का प्रावधान है और आने वाले दिनों में यह लक्ष्य 3000 से लेकर 4000 तक पहुंचाया जाएगा इसके सेंटर दिल्ली नोएडा गाजियाबाद गुरु ग्राम फरीदाबाद लखनऊ जम्मू बरेली चंडीगढ़ जयपुर निकाल कर रहे हैं