विक्रम सिंह सहारा टुडे
अर्धवार्षिकशोधपत्रिका एवं संस्कृतभारती कानपुर प्रान्त के संयुक्त तत्त्वावधान में गीता के 16 वें अध्याय की सस्वर श्लोक वाचन प्रतियोगिता सरस्वती ज्ञान मंदिर आजाद नगर में निश्चित की गई है प्रतियोगिता तीन वर्गों में की जाएगी बाल वर्ग कक्षा 6 से 8 तक कनिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक वरिष्ठ वर्ग स्नातक से परास्नातक तक जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सहभाग करेंगे सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, प्रतियोगिता सरस्वती ज्ञान मंदिर आजाद नगर कानपुर में होगी , गीता का ज्ञान रखने वाले विद्यार्थी वहां पहुंचकर प्रतियोगिता में सम्मिलित हो और पुरस्कार भी प्राप्त करें, यह जानकारी संस्कृत भारती महानगर के मंत्री आचार्य नरेंद्र शास्त्री ने दी। कृपया पत्रकार एवं फोटोग्राफर बंधु को भेजने की कृपा करें और अपने उत्तमोत्तम अखबार में छापने की कृपा करें।ज