सहारा टुडे कानपुर
अरहान अहमद
आज देश के यशश्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्व, अटल बिहारी जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज बजरग चौराहा पर मण्डल अध्यक्ष यशोदा नगर द्वतीय राजीव मिश्रा जी नेतृत्व में मिठाई वा चाय वितरण का किया गया वा जनता को भारती जनता पार्टी द्वारा किये गए कार्यो को बताया गया जिसमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष यशोदा नगर द्वितीय राजीव मिश्रा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल शुक्ला जी बी डी राय जी उपाध्यक्ष कृष्णा सैनी जी पार्षद दिनेश तिवारी जी राजू गुप्ता जी पार्षद प्रशान्त शुक्ला जी बालक राम शुक्ला जी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे