बांके बिहारी का वार्षिक उत्सव 29 दिसंबर से होगा

सहारा टुडे कानपुर


मो तारिक संपादक 


श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वाधान में श्री बांके बिहारी का वार्षिक उत्सव 29 दिसंबर को गीतांजलि गेस्ट हाउस में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इसमें देशभर से लोग भाग लेंगे यह  17 वाह वार्षिक उत्सव होगा इस उत्सव में मुख्य विशेषता ठाकुर महाराज का श्रृंगार होगा इसके अलावा राधा रानी के मधुर भजनों से लोगों को रिझाया जाएगा इसमें भगवान मोर के ऊपर विराजमान होंगे इसकी जानकारी देते हुए विजय गुप्ता रामसेवक अग्रवाल आशीष खंडेलवाल निखिल महेश्वरी आदिनी पत्रकार वार्ता में दी इस वार्ता में मुख्य रूप से रोहित कुमार आशीष सूरेका नितेश महेश्वरी कन्हैया अग्रवाल पवन अग्रवाल पंकज गुप्ता आदि उपस्थित थे