ब्रिक ऑनर्स सरकार से परेशान/ धंधा बंद करने की धमकी

विक्रम सिंह मनोज गुप्ता सहारा टुडे 
फ्लाई ऐश ईट बहुत ही हानिकारक है इससे दवा चर्म रोग और कैंसर जैसी बीमारियां पैदा होती हैं सरकार के द्वारा लाल ईंट को प्रतिबंधित किए जाने और उसकी जगह फ्लाई ईट को लगाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कानपुर ब्रिक ओनर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि वह 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर बहुत बड़े धरने का आयोजन करेगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे इस संबंध में वार्ता करते हुए गोपी श्रीवास्तव पप्पू शुक्ला लक्ष्मण दास राकेश वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि अगर उनकी मांगे दा मानी गई तो अपने अपने संस्थानों की चाबी प्रधानमंत्री को सौंप देंगे उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा दमनकारी नीति अपनाई जा रही है जिसका खुलकर विरोध करेंगे राजकुमार  बागवान घनश्यामदास छाबड़ा महेश उत्तम विजय बदलानी आदि उपस्थित थे