विक्रम सिंह सहारा टुडे
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 63 वे परिनिर्वाण दिवस पर नाना राव पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने से देश और समाज का भला होगा इस अवसर पर शाकिर अली उस्मानी आरके सिंह शबाना उस्मानी श्याम सोनकर इसके साहू लखन सिंह छाया ममता रेहान आदि उपस्थित थे