सहारा टुडे कानपुर
विक्रम सिंह
दुनिया में ईमानदारी अभी जिंदा है और ईमानदार लोगों की कमी नहीं है इन्हीं ईमानदार लोगों के सहारे दुनिया कायम है पुलिस विभाग में भी ऐसे ईमानदार लोग हैं जो विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं इसकी एक जिंदा मिसाल नवीन मार्केट एकता चौकी के पास एक सिपाही द्वारा देखने को मिली संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार जोकि सीतापुर मैं पीटीसी में तैनात है यह सिपाही किसी काम से बड़े चौराहे जा रहा था एकता चौकी के पास इस सिपाही को सैमसंग का एक मोबाइल मिला जिसको उसने उठा लिया उसके बाद दौड़ कर यह मोबाइल जिस पत्रकार का था उसको दे दिया उसके इस कार्य की सभी पत्रकारों ने और पुलिस विभाग के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की इसी प्रकार पुलिस में ईमानदारी छवि बन जाए निश्चित रूप से पुलिस से ज्यादा ईमानदार महकमा कोई नहीं हो सकता और उसका कलंक भी भूल जाएगा