गर्भपात कराना कानूनी अपराध है

सहारा टुडे कानपुर 


अमित गौतम 


अनुवांशिक रोगों की रोकथाम के लिए काफी उपाय किए जाते हैं बच्चा जब गर्भ में होता है तो इसकी जांच कराई जाती है ताकि कोई रोग हो तो सामने आ सके अक्सर ये लिखा गया है की जांच कराने के बाद ऐसी स्थिति आ जाती है जिससे गर्भपात कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है हालांकि कानून के  तौर पर यह गलत है इसकी जानकारी डॉक्टर नीलम मिश्रा डॉ  किरण सिन्हा डॉक्टर पूनम सिंह ने पत्रकारों को दी उन्होंने कहा कि आज युग बहुत ही मॉडर्न हो चुका है और हर माता-पिता को चाहत होती है कि एक अच्छा और स्वस्थ बच्चा हो इसके लिए गर्भ के समय कई टेस्ट कराए जाते हैं ताकि डाक्टरों को तुरंत पता लग सके आने वाले बच्चे में किसी प्रकार की कोई बीमारी तो नहीं है और अगर कुछ इस प्रकार का होता है तो फिर गर्भपात  करा दिया जाता है