हज़रत ऐनुल्लाह शाह उर्फ़ खलीली अहमद खडीमया

सहारा टुडे कानपुर


विक्रम सिंह


सफनवी चिश्ती के ग़ुस्ल पाक की रसम बहुत ही अदब व एहतराम के अदा की गई  इस मुबारक मौके पर दूर दूर से आय शोरा ने अपने अपने कलाम से मुअत्तर कर दिया ऐसा महसूस हो रहा था कि आज की रात बहुत अहम रात है शोरा के कलाम की लोग दाद दे रहे थे सज्जादा नशीन वकील अहमद खलीली जलील अहमद नाज़ मिया सईद अहमद खलीली  अफजाल मिया मौजूद थे