इत्र उद्योग को बढ़ाने पर होटल लैंडमार्क में हुई गहन कार्यशाला

सहारा टुडे कानपुर 


अरहान अहमद 


फ्रैगरेंस  एवं क्लेवर्स  के तत्वधान में एक कार्यशाला का आयोजन होटल लैंडमार्क में बहुत धूमधाम से किया गया जिस 200 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया सभी प्रांतों से आए प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में रुचि ली और कार्यशैली को देखा कार्यशाला का उद्घाटन इत्र नगरी कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक और तिरंगा अगरबत्ती के मालिक नरेंद्र शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया कार्यशाला में इत्र पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई और आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी रणनीति तैयार की गई इस कार्यशाला में नरेश शर्मा ऋषभ कोठारी योगेश दुबे रोहित सेठ अतुल अग्रवाल शरद गुप्ता विनय शुक्ला आदि ने भाग लिया