सहारा टुडे कानपुर
अरहान अहमद
कामद शाइनिंग स्टार एकेडमी इंटर कॉलेज के तत्वाधान में वार्षिक उत्सव लाजपत भवन में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कांत कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती के वी विंसेंट के द्वारा छात्र-छात्राओं को कामद रत्न देकर सम्मानित किया गया ज्वाइन डायरेक्टर सुमन शुक्ला ने अभिभावकों को बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड से भी सम्मानित किया चेयरमैन अखिलेश शुक्ला ने 2019 हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त करने वाले अट्ठारह विद्यार्थियों को सम्मानित किया बच्चों ने टिक टॉक पॉलिथीन वूमेन एंपावरमेंट आर्मी एक्ट आदि पर डांस और एक्टिंग की इस अवसर पर कानपुर दक्षिण के श्रीमती बीना आर्य विधायक अरूण महेश त्रिवेदी ने भी स्कूल की प्रशंसा की अतिथियों का सम्मान प्रधानाचार्य नीता मक्कड़ प्रियंका शुक्ल ने किया इस अवसर पर सीमा दुबे प्रेणा सिंह मीनू मिश्रा मधुलिका मिश्रा स्नेहा प्रमिला सचान मीनू शर्मा अनुज दिक्षित रवि शंकर तिवारी विकास शुक्ला आदि उपस्थित थे