खलीली मियां का कुल शरीफ मुकम्मल हुआ

रुफ़ी खान सहारा टुडे सफी पुर


आज कस्बा सफ़ीपुर मे ऐेैनुल्ला शाह उर्फ़ शाह ख़लील अहमद ख़ादमी सफ़वी निज़ामी चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह सफ़ीपुरी का कुल शरीफ़ हुआ जिस्मे हज़ारो की तायदाद मे अक़ीदत मन्दो शिरकत की हज़रत के चाहने वालो ने बागाहे ख़लीलया मे लोगोने अक़ीदत के साथ माथा टेका और दुआय मागीं जिस्मे कव्वालो के कलाम पर लोग झूम उठे हज़रत शाह ख़लील मियॉ का वाकिया हज़रत के सज्जादा नशीन वकील अहमद ख़लीली उर्फ़ पुत्तुल मियॉ सहबने मशहूर वाक़िया बताया कि एक मर्तबा ख़लील मियॉ  कुछ मुरीदो के साथ अपने पीरे मुर्शीद हज़रत ख़ादिम शाह सफ़ी के कुल मे जारहे थे कि अचानक मुरीद रूकगय तो आपने पुछा क्यो रूके तो मुरीदोने बताया की रास्ते मे एक फ़ाक़ता मरी पड़ी है तो आपने फ़ाक़ता उठाया और कहा मेरे पीर के कुल की मैहफ़ील है और तू सोती है चल उड़जा तो फ़ाक़ता जि़न्दा होगई और उड़गई इसी वाक़िये से ये मिसालदी जाती है की वोज़माने गै जब ख़लील मियॉ फ़ाक़ता उड़ाते थे अनवार सफ़वी की रिपोर्ट सफ़ीपुर ज़िला उन्नाव से