नई म्यूजिक एल्बम दिल टूटा है लांच हुई

सहारा टुडे कानपुर 


अरहान अहमद 


कानपुर की कलाकारी को नया आयाम देने के लिए एक नई म्यूजिक एल्बम लांच की गई है जिसका नाम है दिल टूटा है जिसके डायरेक्टर रिजवान असलम है जबकि प्रियंका  आहूजा ने गानों को नया आयाम दिया है इसकी जानकारी देते हुए डेट रिजवान असलम प्रियंका ओझा ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस तरह के एल्बम बना रहे हैं लेकिन पहली बार दिल टूटा है बनाया है कानपुर की कलाकारी को जिंदा रखने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया गया है वार्ता में मुख्य रूप से प्रियंका  आहूजा रिजवान असलम उदित वर्मा अमन सोनी आदि उपस्थित थे