।*प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने किया ब्लू वर्ल्ड का भ्रमण*

अरहान अहमद सहारा टुडे
कानपुर चौबेपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने 7 दिसंबर को ब्लू वर्ल्ड का भ्रमण किया विद्यालय प्रमुख पूनम चौधरी ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए हमेशा यह प्रयास रहता है शिक्षा की गुणवत्ता में व खेलकूद में आगे रहे सत्यम, नगमा,नेहा,आयरा,गरिमा, दिव्या आदि मौजूद रहीं।