सड़क पर उतर कर सपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

सहारा टुडे कानपुर 


अरहान अहमद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आगमन पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा कानपुर में नमामि गंगे मिशन के नाकामी के कारण टेनरी मजदूरों की बदहाली, स्मार्ट सिटी योजना की बेहाली व नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।  कुर्ता फाड़कर  रेवथ्री चौराहे के पास से भैरोघाट की ओर जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं पुलिस लाईन ले जाया गया । तथा इन प्रमुख नारों से ध्यान आकर्षित कर विरोध किया- गंगा मैया रो रही है भाजपाइयों के काम से अरबों रुपया खा गए मेरी सफाई के नाम से प्रधानमंत्री आपने काशी में यह संदेश दिया ना कि मैं खुद आया हूं। ना किसी ने बुलाया है मां गंगा ने बुलाया है। फलस्वरूप प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए, आस जगी की पतित पावनी गंगा अविरल, निर्मल हो जाएंगी। आपने इस हेतु पहले बजट में 42 सौ करोड़ रुपए एवं आगामी 5 वर्षों हेतु 20 अरब 37 करोड़ रुपए आवंटन कर वर्ष 2018 तक गंगा साफ करने का संदेश दिया। इन सब मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया तथा अपना विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। साथ में सपा विधयाक इरफान सोलंकी, सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह,मिंटू यादव, आशू खान,चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, मो. हसन रूमी, वरुण मिश्रा,  नंदलाल जायसवाल, फजल महमूद, जावेद जमील, अनवर मंसूरी, संजय सिंह पटेल, कुतुबुद्दीन मंसूरी, अंबर त्रिवेदी, अशोक केसरवानी, दीपू जायसवाल, पप्पन शर्मा, सर्वेश यादव,अबरार आलम,वरुण यादव, तथा पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू, आकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।