अनवार अहमद सहारा टुडे सफीपुर
- उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार झोला छाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाने में
नाकाम साबित हो रही है जैसे जैसे क़ानून बन रहे है वैसे वैसे झोला छाप डॉक्टरों की बाढ़ आ गई है उन्नाव जिले के सफी पुर में तो हद हो गई यहाँ हर गली में तीन चार डॉक्टर हैं लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं यह मौत के सौदागर बड़े पैमाने मौत का दवाखाना खोले हुए हैं परशासन की मिलीभगत से इन के हौसले बहुत बुलन्द है जानकारी के अनुसार40 से ज़्यादा डॉक्टर यहाँ मौजूद हैं जिन को दवा देने तक की तमीज़ भी नही है उल्टी सीधी दवा देने से बड़ी संख्या लोग मर जाते है अब प्रश्न उठता है कि यह लोग किस के इशारे पर अपना धंधा चला रहे हैं ज़िला परशासन किस की मौत का इन्तिज़ार कर रहा है योगी सरकारके क़ानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह मौत के सौदागर कब तक तमाशा करते रहेंगें अगर लगाम ना लगाई गई तो वह दिन दूर नही सफी पुर क़ब्रिस्तान बन जाय गा