सहारा टुडे सफीपुर
अनवार अहमद सफनवी
सफी पुर जामा मस्जिद से जुलूस गौसिया बहुत ही आब ताब और शान शौकत के साथ उठाया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने भाग्य लिया जुलूस में लोग क़तार बन्द तरीके चल रहे थे नात खुवानी का नज़राना पेश कर रहे थे जुलूस की सदारत हाफिज मुबीन उल्लाह कर रहे थे जुलूस में लोग इस्लामी और इखलाकी नमूना पेश कर रहे थे यह जुलूस बहुत ही क़दीमी है इस लिए इस रवायत को बरक़रार रखा जाता है नातो का मुज़ाहरा मोहमद अतीक सफनवी ने पेश किया इस मौके पर हाफ़िज़ शान गफ्फार मियां गयासुद्दीन जुनैद रज़ा मौजूद थे