सहारा टुडे कानपुर
मो तारिक संपादक
मरना गवारा है लेकिन बिल गवारा नहीं
नागरिक संशोधन के खिलाफ कानपुर में गुस्सा फूट पड़ा जगह-जगह प्रदर्शन किए हैं और ऐलान किया इस बिल को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा वक्ताओं ने कहा अब समय आ गया है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाए हलीम काली चौराहे पर और तलाश में बहुत भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुसलमान इकट्ठा हो रहे थे और हाथों में प्लेकार्ड लिए थे जिसमें लिखा था मरना गवारा है लेकिन हिल गवारा नहीं जगह-जगह नारेबाजी करते हुए अलीम का भी बहुत बड़ा समूह खट्टा हो गया इसको बड़े बड़े लीडर ने संबोधित किया हालात को संभालने के लिए पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था जगह-जगह पुलिस की टोपी या तैनात की गति गई थी जो हालात और मामला पर निगाह रखे थे