श्री श्याम प्रभु की अखंड ज्योति जलाकर धूमधाम से मनाया महोत्सव

सहारा टुडे कानपुर 


मो तारिक संपादक 


कानपुर नगर। श्री श्याम परिवार संस्था ने श्री श्याम महोत्सव बाल भवन फूलबाग में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। महोत्सव में श्याम प्रभु की अखंड ज्योति का प्रज्वलन हुआ। इस अवसर पर भक्तजनों ने श्याम प्रभु के भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार के दर्शन कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए कामना की। श्याम महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात नगर के गायक कुमार श्रवण ने मेरा तो श्याम से नाता है भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव से जोड़ने का प्रयास किया। नगर के ही गायक सुनील स्नेही ने इतने सेठ जहां में मौज उठाते हैं गाकर श्याम प्रभु की महिमा का सुंदर वर्णन किया।जयपुर से पधारे भजन गायक अविनाश शर्मा ने अपनी सुमधुर भजनों से श्याम नाम की गंगा बहाई। बाबा के भव्य श्रृंगार का भक्तों ने दर्शन किया। संपूर्ण देश में श्री श्याम नाम की महिमा का गुणगान करने वाली सुविख्यात भजन प्रवाहिका सुश्री उमा लहरी ने एक वह जमाना था ठौर ना ठिकाना था गाकर श्याम नाम की अपार अनुकंपा को वर्णित किया। श्याम परिवार संस्था द्वारा बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया। साथ ही महोत्सव में डांडिया, रास, गजरा उत्सव एवं इत्र वर्षा कर श्याम प्रभु को रिझाने का प्रयास किया गया। महाआरती के बाद महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव में उपस्थित भक्तजनों ने श्याम प्रभु के विशाल भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर ग्रहण किया महोत्सव में मुख्य रूप से शिव सागर अग्रवाल, सीताराम मित्तल, प्रेम नारायण गौड़, शालिग्राम अग्रवाल, बृजगोपाल जालान, राजेश अग्रवाल, मनीष कपूर, पारस अग्रवाल, मनीष दर्पण, ज्ञानू बिश्नोई ने अपना योगदान दिया। संस्था के महामंत्री परमानंद गुप्ता एवं कार्यक्रम संयोजक शिवम अग्रवाल ने श्याम प्रेमियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।