स्टार की खोज के दूसरे ऑडिशन में दिखा हुनर का जादू

सहारा टुडे 


अरहान अहमद सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग की प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
कानपुर। श्री सौमिल्य सव मग्र सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित स्टार की खोज सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन स्थानीय मंदाकिनी रॉयल होटल में शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ। समाजसेवक श्रीगोपाल तुलसियान, मुख्य आयोजक पंडित शोमिल शर्मा और तुषार मिश्रा, संरक्षकों डॉ मनीष सिंह सेंगर, सलमान ख़ान, विनय भाटिया, मंजू भाटिया, प्रियंका तिवारी ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ कराया। कथक गुरु रोमा मिश्रा के कुशल निर्देशन में नृत्यञ्जली इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने गणेश स्तुति पर मनमोहक कथक की प्रस्तुति दी। दिव्यांग अशोक ने मैं तेरा लाडला पर डांस करके सबको भावविभोर किया। देर रात तक चले ऑडिशन में दो सैकड़ा से ज्यादा गायन, नृत्य और मॉडलिंग की प्रतिभाओं ने जूनियर और सीनियर ग्रुप में अपना हुनर का मुज़ाहिरा कर सेमी फाइनल के लिए अपनी दावेदारी रखी। जजेज़ पैनल से अनुभवी गायक और गीतकार अमित भट्ट, डांस गुरु शुभांजली चौरसिया अस्थाना, टी वी और रेडियो सिंगर गीता पांडेय, डांस गुरु राज कोरियोग्राफर, मॉडलिंग गुरु कुलदीप वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को हुनर की बारीकियां समझाते हुए खूब हौसलाअफजाई की। स्लम एरिया के बच्चों को बडा मंच देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में यू पी आइडल शशांक दीक्षित ने एक के बाद एक नगमे छेड़ते हुए सभी को जम कर झुमाया। रजत श्री फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद सिंह, शेफ़ नलिनी शर्मा, बाबा शिव फाउंडेशन से डॉ बिंदु सिंह, सर्वोत्तम तिवारी, रोहित कृष्णा, बूंद संस्था से दीपिका, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल, संजीव शर्मा, आभा निगम, संगीत गुरु मंजुला त्रिवेदी, संगीतकार महेंद्र शुक्ला राजन, ज्योति शुक्ला,  होस्ट अमित शर्मा आदि ने सभी टैलेंट्स का उत्साहवर्धन किया। अनुराग श्रीवास्तव अन्ना, बासू सेंगर और प्रातीक त्रिवेदी के बड़े ही शानदार संचालन में कई सैकड़ा दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। समापन पर शोमिल शर्मा, तुषार मिश्रा, डॉ मनीष सिंह सेंगर ने सभी के प्रति आभार जताया।