ठंड में ठिठुर रहे लोगो को कम्बल दिये गए

सराहा टुडे कानपुर 


अरहान अहमद 


कप कपाती होई ठंड में लोग  ठिठुर रहे हैं ऐसे में हेल्प  आदर्श फाउंडेशन ने गरीबों के प्रति अपनी सच्ची हमदर्दी का इजहार करते हुए सेंट्रल स्टेशन के बाहर गरीब बेसहारा लोगों और छोटे-छोटे बच्चों को संस्था की ओर से कंबल मुझे टोपी गर्म कपड़े आदि वितरित किए यह संस्था गरीबों के लिए बराबर काम करती चली आ रही है संस्था के अध्यक्ष सागर यादव उपाध्यक्ष शिव सिंह तोमर प्रबंधक अंशु ठाकुर के अलावा विनय यादव की टीका अदिति अंकित श्रीवास्तव अंकित तिवारी प्रदीप कुमार आयुष सिद्धार्थ अभिषेक विनय अनमोल आदि उपस्थित थे