सहारा टुडे कानपुर
दिनांक 9 दिसंबर को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शहर भर से इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण पर्व ग्यारहवीं शरीफ को बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहां पूरे शहर से अलग-अलग इलाकों में जुलूस ए गौसिया निकाले गए 11वीं का दिन विश्व प्रसिद्ध इस्लाम धर्म के महान सूफी संत शेख अब्दुल कादरी जिलानी (बड़े पीर साहब) की याद में मनाया जाता है इस दिन शहर में अलग अलग इलाकों से जुलूस निकाले गए विभिन्न जुलूस की सरपरस्ती व कयादत शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी नेकी जिसमें मुख्य जुलूस इस प्रकार है नंबर 1मस्जिदमस्जिद दीन मोहम्मद सौदागर फैथफुल गंज कैंट से उठा जुलूस में सदारत शहर काजी आलम रजा खान नूरी नेकी आजाद पार्क लाल डिग्गी जेके स्कूल राम मनोहर तिराहा स्टेट बैंक खपरा माहौल फिटफुल गंज बाजार बरकाती मस्जिद रेल बाजार होते हुए कुमार मंडी मस्जिद कलंदर बक्स लाल कुआं मीरपुर चौराहा पकरिया चौराहा आदि अपने तयशुदा रास्तों से होता हुआ वापस वहीं पर समाप्त हुआ नंबर २ कर्नलगंज लकड़ मंडी से उठा और मीना मन का शिवाला छपियाना बेकन गंज सफी होटल गुलाब घोसी की मस्जिद चमनगंज मोहम्मद अली पार्क हलीम कॉलेज बांसमंडी इस्तिखारा बाद आदि इलाकों से होता हुआ वापस अपनी मंजिल पर पहुंचा नंबर 3 ईदगाह कॉलोनी मां कस्तूरबा इंटर कॉलेज से जुलूस उठा शहर काजी ने हरी झंडी दिखाई ईदगाह कॉलोनी के तयशुदा रास्तों से होता हुआ इफ्तिखार बाद राजबी रोड कर्नलगंज लकड़ मंडी वाले जुलूस में शामिल हुआ नंबर 4 रावतपुर क्षेत्र में भी इसी तरह जुलूसए गौसिया निकाला गया जिस को शहर काजी ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया जो रावतपुर पोस्ट ऑफिस एकता चौराहा शिवकुमारी मैदान मस्वानपुर सैयद नगर रामलला रोड नमक फैक्ट्री चौराहा छपेड़ा पुलिया शारदा नगर आदि इलाकों से निकलकर समापन होगा नंबर 5 जूही लाल कॉलोनी से निकलने वाला जुलूस जूही लाल कॉलोनी की गलियों से होता हुआ पीली कॉलोनी हरि कॉलोनी सफेद कॉलोनी उस्मानपुर आदि इलाकों से होता हुआ उस्मानपुर ईदगाह में समाप्त हुआ नंबर 6 बाबू पुरवा नई मस्जिद से निकलने वाला जुलूस बगाही डाकखाना मुंशी पुरवा नया पुल ट्रांसपोर्ट नगर आदि इलाकों से होता हुआ वापस समाप्त हुआ जिसमें मुख्य रूप से वाहब्वद्दीन अशरफ