आरबी तिवारी मंगलपुर चौकी इंचार्ज बने/ शानदार विदाई हुई

सहारा टुडे कानपुर 


मो तारिक संपादक 


थाना बजरिया में तैनात आरबी तिवारी को उनकी कार्यकुशलता का इनाम मिल गया उनको मंगलपुर  का चौकी इंचार्ज बनाया गया है इधर कुछ दिनों से तिवारी अच्छा कार्य कर रहे थे जिससे उच्च अधिकारी संतुष्ट थे इसीलिए उनको थाना ग्वालटोली के अंतर्गत मंगलपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और उनके कार्यों की प्रशंसा की गई बिदाई समारोह में मोहम्मद  आमिल खान  माजिद इरशाद निम्मी पांडे आफाक हुसैन आदि उपस्थित थे